लोयोला उच्च विद्यालय चोईरा येसु संघी पुरोहितों द्वारा प्रबन्धित एवं संचालित एक धlर्मिक अल्प संख्यक संस्था है । इसकी स्थापना सन् 1998 को हुई थी । इस विद्यालय को सन् 2009 में विभागीय स्थापना अनुमति मिली । आदिवासी एवं काथलिक ईसाई विद्यार्थियों को शिक्षा हेतु प्रवेश में प्राथमिकता दी जाती है ।
विद्यालय का लक्ष्य है छात्रा-छात्राओं को आत्मिक, मानसिक, नैतिक,शारीरिक और सामाजिक शिक्षा प्रदान करना ताकि उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण एवं सामंजस्ययुक्त विकास हो और वे समाज तथा देश के जागरूक एवं उत्तरदायी नागरिक बन सकें ।
सत्य, ज्योति, जीवन, ‘‘ अपने पड़ोसी को अपने समान प्यार करो ’’ यह इस विद्यालय का आदर्श वाक्य है । इस सिद्धांत के मद्देनजर छात्रा-छात्राओं के जीवन को आदर्श बनाने का प्रयास पढ़ने-लिखने, खेलने, काम करने आदि के समय में किया जाता है । ‘‘दूसरों को सोचो दूसरों को समझो’’।
जब छात्रा-छात्राएँ इन विचारों को अपना जीवन-प्रकाश समझ लेते हैं तब उनमें उत्तरदायित्व के साथ सेवार्थ नेतृत्व आ जाता है ।
छात्रा-छात्राओं को इनकी व्यावहारिक शिक्षा देने के लिए विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्रिया कलापों पर भी जोर दिया जाता है ।