1. हम अपने विद्यार्थियों को चरित्रावान बनाएँगे ।
2. हम विद्यालय के गरीब और विकलांग छात्रा-छात्राओं की मदद करेंगे तथा उन्हें प्रोत्साहन देंगे ।
3. हम विद्यालय के विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक बनायेंगे ।
4. हम अपने प्रत्येक कार्य समय पर करेंगे, जिससे बच्चे प्रेरणा ले कर समय के महत्त्व को समझ सकें ।
5. हम प्रत्येक वर्ग की अच्छी तैयारी करेंगे तथा वर्ग को रूचिकर बनायेंगे।
6. हम नैतिक मूल्यों के साथ अपना जीवन बिताएंगे ताकि विद्यार्थी उससे प्रेरणा ले सकें ।
7. हम अपने ज्ञान में लगातार वृद्धि करते रहेंगे, जिससे छात्रा-छात्राओं को भी नई जानकारी मिलती रहे ।
8. हम अपने सकारात्मक कार्य-कलापों द्वारा छात्रा-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करेंगे ।
9.हम विद्यालय में छात्रा‐छात्रााओं से पहले प्रवेश करेंगे तथा छुट्टी होने पर उनके जाने के बाद विद्यालय से जाएंगे ।