logo

Rules & Regulation

1.सभी छात्रा-छात्राओं से सभ्य एवं शिष्ट आचरण की अपेक्षा की जाती है।अनुशासन विरोधी कार्य निन्दनीय एवं दण्डनीय होगा ।
2. विद्यालय में दैनिक उपस्थिति अनिवार्य है । यदि छात्रा/छात्रा को किसी विशेष कारण से छुट्टी की आवश्यकता है तो अभिभावक के द्वारा अनुशंसित एवं हस्ताक्षरित आवेदन, (प्रधानाध्यापक के लिए) देना जरूरी है ।
3. विद्यालय से प्रधानाध्यापक की अनुमति के बिना विद्यार्थी घर नहीं जा सकते हैं ।
4. असेम्बली में सबकी उपस्थिति अनिवार्य है । देर से आने पर या अनुपस्थिति रहने पर वर्ग प्रवेश के लिए प्रधानाध्यापक की अनुमति आवश्यक है ।
5. सोमवार, मंगलवार बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को विद्यालय की वर्दी एवं बुधवार और शनिवार को दल की वर्दी पहनकर आना जरूरी है ।
6. नियमानुसार उपस्थित नहीं होने पर एवं विद्यालय की वर्दी नहीं पहनने पर उचित कार्रवाही की जाएगी ।
7. प्रधानाध्यापक को पूर्व लिखित सूचना दिये बिना लगातार 15 दिनों तक अनुपस्थित रहने पर छात्रापस्थिति पंजी से नाम काट दी जाती है । ऐसे विद्यार्थियों को फिर से कक्षा में बैठने के लिए रू 100/- देकर फर से एडमिशन लेना जरूरी होगा ।
8. विद्यालय द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है ।
9. लंबी छुट्टी (ग्रीष्मावकाश, पूजावकाश, शीत कालीन अवकाश ) के बाद प्रथम दिन विद्यालय में सबकी उपस्थिति अनिवार्य है । अनुपस्थिति होने पर विद्यार्थी को अपने माता-पिता/अभिभावक के साथ आकर प्रधानाध्यापक से मिलना जरूरी है ।
10. ऐसे विद्यार्थी को विद्यालय से बहिष्कृत किया जा सकता है जिसका चरित्रा, एवं नैतिक स्तर विद्यालय के अनुकूल नहीं है ।
11. विद्यालय की किसी भी प्रकार की सम्पत्ति को क्षति पहुँचाने वाल विद्यार्थी दण्डित होंगे । क्षतिपूर्ति की मात्रा प्रधानाध्यापक के निर्णय के अनुसार होगी ।
12. विद्यालय परिसर के अन्दर पाठ्य पुस्तकों के अलावे किसी भी प्रकार की पुस्तकों एवं पत्रिकाओं, मोबाईल, आईपॉड, कैमरा, खिलौने, नशीली तथा अस्वास्थ्यकर वस्तुओं का लाना एवं प्रयोग करना सख्त मना है ।
13. हाथ-घड़ी का प्रयोग वर्जित है । छात्राओं के लिए मेहंदी लगाना एवं कान की बालियों का प्रयोग करने की मनाही है । इनकी प्रयोग स्कूल के अनुशासन के विपरीत माना जाएगा । ऐसी परिस्थिति के उत्पन्न होने पर अर्थदण्ड लगाया जाएगा ।
14. उपस्थिति दर्ज कराने के बाद अंतिम घंटी के पहले बिना अनुमति के विद्यालय अहाता छोड़ने वाले विद्यार्थियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
15. समय पर फीस देना जरूरी है । फीस नहीं देने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी